विश्व एड्स दिवस पर आयोजित की गई संगोष्ठी
सीतापुर। जिला क्षय रोग अधिकारी/जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि आज 1 दिसम्बर, 2021 को जनपद में विश्व एड्स दिवस(world AIDS Day) का आयोजन जनपद के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिधौली(Community Health Center Sidhauli) में किया गया.इस अवसर पर संगोष्ठी, हस्ताक्षर अभियान, एच.आई.वी./एड्स जागरूकता शिविर(awareness camp) का आयोजन किया गया.
संगोष्ठी की अध्यक्षता उपायुक्त, श्रम रोजगार, सीतापुर द्वारा की गई. संगोष्ठी के प्रारम्भ में डा. मुसाफिर यादव, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगो को एड्स के संबंध में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में उपस्थित डा. शोएब अख्तर, चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग केन्द्र ने उपस्थित लोगों को बीमारी के संबंध में जनकारी व बचाव के संबंध में बताया गया तथा लोगों को जागरूक करने की अपील की गयी. कार्यक्रम अध्यक्ष उपायुक्त, श्रम रोजगार ने लोगों में एड्स की जागरूकता का संचार किये जाने तथा इससे ग्रसित व्यक्ति की पहचान में सहयोग देने का आहवान किया गया. संगोष्ठी के समापन में डा. राकेश कुमार वर्मा, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिधौली द्वारा उपस्थित जनमानस को अवगत कराया गया कि एड्स की जाँच व काउन्सलिंग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है.

इस वर्ष राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा विश्व एड्स दिवस हेतु आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की विषय वस्तु ‘‘भेदभाव की समाप्ति, एड्स की समाप्ति तथा महामारियों की समाप्ति’’ रखा गया है. इस संबंध में प्रदर्शनी लगाकर लोगों को एड्स की जानकारी एवं बचाव व प्रचार संबंधी सामग्री वितरित की गयी तथा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.
इस अवसर पर डा. अश्वनी वर्मा, डा. आर.सी.चौधरी, डा. धीरेन्द्र पटेल, डा. मनीष मिश्रा, डा. नमिता त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि श्रीमती रैना सिंह, आशीष दीक्षित जिला पी.पी.एम. समन्वयक, रमेश मौर्या जिला टी.बी.एच.आई.वी. समन्वयक, आशीष टण्डन वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, राजुल मौर्या, विनय बहादुर, आर0के0सिंह, हिमांशु यादव, संतोष कुमार तथा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत समस्त स्टाफ व आई.सी.टी.सी./पी.पी.टी.सी./ एस.टी.डी./पी.पी.टी.सी.टी. काउन्सलर व एल.टी. व स्वयंसेवी संगठन जैसे नारी जागरण समिति, जीत प्रोजेक्ट, जी एल.आर.ए. इण्डिया, विनोद बक्सी मेमोरियल चैरिटेबिल ट्रस्ट गाँधीनगर सिधौली के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया.