शिवगंज से राज्य स्तर के लिए एथलिटो का चयन: धर्मेंद्र गहलोत
गुरुदीन वर्मा
राजस्थान। राज्य एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स की चयन ट्रायल शनिवार पवेलियन में संयोजक धर्मेन्द्र गहलोत एवं ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष हरदेव आर्य ने खिलाड़ियों से परिचय कर चयन प्रक्रिया को प्रारंभ किया. मिडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार जिला एथलेटिक संघ के संयोजक श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि जिले भर के लगभग 85 छात्र छात्राओं ने जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया में भाग लेकर एथलीटों ने अपना दमखम दिखाया.
20 वर्ष आयु वर्ग में छात्र वर्ग में 100 मीटर में हीराराम प्रथम , नरेश द्वितीय छात्रा में रिद्धि कुमारी. 200 मीटर में वीरभद्र पाल सिंह प्रथम , द्वितीय स्थान पर जीवाराम , छात्रा में प्रथम सुमित्रा कुंवर , रिद्धि कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. 400 मीटर में प्रथम वीरभद्र पाल सिंह , द्वितीय जीवाराम , छात्रा में सुमित्रा कुंवर प्रथम रही. 800 मीटर में नरेश कुमार प्रथम व भवानी शंकर द्वितीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर में नाथाराम प्रथम व कृष्ण देवासी द्वितीय स्थान पर रहे.
3000 मीटर में छगनसिंह प्रथम, द्वितीय स्थान पर अजबाराम. 5000 मीटर में अरविंद कुमार प्रथम व द्वितीय स्थान पर करण कुमार. गोला फेंक में प्रथम स्थान भरत चौधरी, द्वितीय स्थान विकाससिंह. लंबी कूद में हीराराम प्रथम , करण कुमार द्वितीय रहे. इसी तरह 18 वर्ष आयु वर्ग में छात्र वर्ग में 100 मीटर में तेजकरण सिंह प्रथम व गोविंद द्वितीय. छात्रा वर्ग में पुरण कुंवर प्रथम व शिल्पा द्वितीय. छात्र में 200 मीटर में तेजकरण सिंह प्रथम , यशक्रम सिंह द्वितीय. छात्रा में मितल कुंवर प्रथम व उर्वशी कुंवर द्वितीय.
छात्र में 400 मीटर में खेताराम प्रथम व भरत कुमार द्वितीय. छात्रा में उर्वशी कुंवर प्रथम व मित्तल कुंवर द्वितीय. छात्र वर्ग में 800 मीटर में खेताराम प्रथम व जयदीप माली द्वितीय. छात्रा वर्ग में हेमा प्रथम व मनीषा द्वितीय. छात्र वर्ग में 1500 मीटर में प्रथम वरदाराम व द्वितीय नरेश कुमार. छात्र वर्ग में 3000 में नरेश कुमार प्रथम व श्रवण कुमार द्वितीय तथा छात्रा वर्ग में हेमा कुमारी प्रथम स्थान पर रही. छात्र वर्ग में 5000 मीटर में वरुण दुबे प्रथम , वरदाराम द्वितीय. लंबी कूद में प्रथम भरत , रवि मीणा द्वितीय रहे. गोला फेंक में नाथाराम प्रथम व जसवंत सिंह द्वितीय.
छात्रा वर्ग में मनीषा कुमारी प्रथम रही भाला फेंक में जसवंत सिंह प्रथम व अमृतलाल मीणा द्वितीय स्थान पर रहे. तश्तरी फेंक छात्र वर्ग में लोकेंद्र सिंह प्रथम स्थान पर रहे. ऊंची कूद में दिलीप कुमार प्रथम व रमेश कुमार द्वितीय ।16 वर्ष आयु वर्ग में छात्र वर्ग के 100 मीटर में महिपाल सिंह प्रथम , अर्जुन मीणा द्वितीय स्थान पर रहे . छात्रा में कीनिशा प्रथम रही 200 मीटर में भावेश प्रजापति प्रथम , रितेश प्रजापत द्वितीय 400 मीटर में महिपाल सिंह प्रथम व भावेश प्रजापत द्वितीय 800 मीटर में संदीप कुमार प्रथम व दीक्षांत माली द्वितीय स्थान पर रहे 1500 मीटर में अंकित कुमार प्रथम , गणेश सिंह द्वितीय 2000 मीटर में अर्जुन मीणा प्रथम व जोगाराम द्वितीय गोला फेंक में फिरोज खान प्रथम 14 वर्ष के छात्रवर्ग में 60 मीटर में प्रथम मनोज कुमार , द्वितीय महिपाल सिंह रहे. 60 मीटर छात्रा वर्ग में राधिका प्रथम , प्राची माली द्वितीय 600 मीटर छात्र वर्ग में मनोज कुमार प्रथम , भावेश माली द्वितीय छात्रा वर्ग में राधिका प्रथम , राधिका प्रजापति द्वितीय लंबी कूद में छात्रा वर्ग में प्राची माली प्रथम , छात्रवर्ग में वचनाराम प्रथम व महिपाल सिंह द्वितीय रहे. चयनित खिलाड़ी 27 से 29 तक चूरू में आयोजित राज्य स्तरीय टीम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस अवसर पर भैराराम चौधरी, प्रदीप कुमार ,अरविंद कुमार हिंडोनिया, अजय मीणा सहित कई खिलाड़ियों ने सहयोग किया.