श्रीनगर मुठभेड़ , सुरक्षा बलों ने किया दो आतंकवादियों को ढ़ेर
श्रीनगर:-
जम्मू – कश्मीर की ग्रीमकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने रात भर चली मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान पुराने श्रीनगर के रैनावारी इलाके में यह मुठभेड़ हुई.
उन्होंने बताया कि इलाके में छिपे आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने पर शुरु हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं.
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मारे गए लोगों में से एक के पास मीडिया का पहचान पत्र था.
पुलिस ने ट्वीट कर कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के हवाले से बताया कि मारे गए लश्कर ए तैयबा के स्थानीय आतंकवादियों में से एक के पास मीडिया का परिचय पत्र था। उन्होंने कहा कि यह मीडिया के दुरूपयोग को दिखाता है.