SDM ने सीएचसी बिसवां का किया औचक निरीक्षण SDM did surprise inspection of CHC Biswan
सीतापुर। बिसवां उपजिलाधिकारी पी एल मौर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां का औचक निरीक्षण किया और अधीक्षक डॉ अमित कपूर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया मरीजो से हॉस्पिटल में मिल रही सुविधाओ के बारे में जानकारी ली.
उन्होंने इमरजेंसी वार्ड महिला वार्ड एक्सरे रूम ओपीडी तथा फार्मेसी का विधिवत निरिक्षण किया उन्होंने इमरजेंसी रूम में लगे मीटिंग रूम के बोर्ड को उखाड़ने के निर्देश दिए और हॉस्पिटल की फार्मेसी में मौजूद दवाइयों का एक बोर्ड बनाकर उनकी मौजूदगी दर्शाने के निर्देश दिए.
उन्होंने फार्मेसी तथा अन्य जगहों पर साफ सफाई और बेहतर कराने के निर्देश दिये उन्होंने ओपीडी एक्सरे व्यवस्था को देखकर जमकर सराहना भी की.
इस मौके पर अधीक्षक डॉ अमित कपूर डॉ कैलाश चंद्रा डॉ सुमित मेहरोत्रा के अलावा तमाम स्वास्थ कर्मी उपस्थित रहे.