समुदाय के युवावों को दिया गया स्क्रैच कोड क्लब प्रशिक्षण
सीतापुर। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित हाइब्रिड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत सीतापुर के विकास खंड बिसवां ,सकरन ,खैराबाद व सिधौली के 200 गाँवो के कुल 400 युवावों को मिनी कंप्यूटर राज बेरी पाई के माध्यम से स्क्रैच कोड क्लब के प्रशिक्षण दिया गया.
कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी ने बताया कि जनपद के विकास खंड खैराबाद ,बिसवां ,सिधौली व सकरन के 200 गाँवो में डिजिटल तरीके से टेबलेट के माध्यम से भाषा ,गणित ,विज्ञान व अंग्रेजी विषय के साथ -साथ जीवन कौशल से जुड़े हुए विषयो की मदद से बच्चे व युवा सीखते हैं ,युवावों के कौशल संवर्धन के लिए इंग्लिश स्पीकिंग ,पर्सनालिटी डेवलपमेंट ,फर्स्ट एड ,इलेक्ट्रिसिटी ,ब्यूटीशियन आदि रोजगार परक शिक्षा दी जाती हैं ,समुदाय में बच्चों के ग्रुप बने हैं जिन्हें ये यूथ पढ़ने लिखने में मदद करते हैं.
200 गाँवो में मिनी कम्प्यूटर सेट युवा भवन में स्थापित किये गए हैं जिनमे इंटरनेट सुविधा भी संस्था द्वारा दी गई हैं जिसकी मदद से युवा रोजगार परक शिक्षा के साथ साथ बेसिक कंप्यूटर स्किल ,कोडिंग ,टाइपिंग आदि की जानकारी प्राप्त करते हैं ,इसी के संबंध में एक दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय बिसवां ,सकरन ,खैराबाद व सिधौली में किया गया जिसमें युवावों को कोडिंग ,कंप्यूटर गेम बनाना ,टाइपिंग ,माइक्रोसॉफ्ट ,इंटरनेट ,एक्सेल ,आदि की जानकारी दी गई.
इस अवसर पर कलीम खान ,संदीप केसरवानी ,शैलेन्द्र सिंह ,धीरज कुमार ,राजकुमार ,शिवम पांडेय ,लल्लन विमल ,सलमान खान आदि उपस्थित रहे.