कंपोजिट विद्यालय नकारा में स्कूल चलो अभियान व शैक्षिक संगोष्ठी का किया गया आयोजन
सीतापुर। विकास खण्ड बिसवां के कंपोजिट विद्यालय नकारा में आज शनिवार को स्कूल चलो अभियान मिशन शक्ति एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी शाक्य पूर्व प्राचार्य ने की तथा माननीय सांसद राजेश वर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे.
सर्वप्रथम माननीय सांसद जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ में विशिष्ट अतिथि निर्मल वर्मा माननीय विधायक बिसवां, पवन सिंह चौहान माननीय सदस्य विधान परिषद, अवनीश सिंह माननीय सदस्य विधान परिषद स्नातक क्षेत्र रामनिवास वर्मा माननीय विधायक नानपारा व नेता विधानमंडल अपना दल, रेनू मेहरोत्रा समाज सेविका व संस्थापक अध्यक्ष इनरव्हील क्लब, अनुपम मिश्रा उप जिलाधिकारी बिसवा, पी एन सिंह मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक आदि ने अपने उद्बोधन द्वारा सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया.

कंपोजिट विद्यालय क्योंटी बादुल्ला के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, महिला सशक्तिकरण एवं स्कूल चलो अभियान पर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. प्राथमिक विद्यालय मिश्रा पुर खैराबाद के बच्चों द्वारा वेलकम सोंग की मनमोहक प्रस्तुति दी गई. विकास क्षेत्र महमूदाबाद की शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत की प्रस्तुत किया गया सभी कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से अतिथियों द्वारा सराहना की गई. अपने उद्बोधन में माननीय सांसद जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की व विद्यालय से सड़क निर्माण की सांसद निधि से कराने की घोषणा की। श्री पवन सिंह चौहान, माननीय सदस्य विधान परिषद ने बच्चों के कार्यक्रम से अत्यधिक प्रसन्न होकर सभी को 1 दिन पिकनिक पर ले जाने का आश्वासन दिया.

स्वागत उद्बोधन अजीत कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर के द्वारा किया गया तथा जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ श्री संकेत वर्मा की तरफ से राज्य पुरस्कार प्राप्त सुश्री नीलम कुमारी द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का संचालन राज शर्मा जिला व्यायाम शिक्षक के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा आनंद विक्रम सिंह सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा सरोज कुमार खंड शिक्षा अधिकारी जनपद बहराइच जितेंद्र बहादुर चौधरी, यशवंत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार, पुष्पराज सिंह, दीपेश कुमार, जिला समन्वयक प्रमोद गुप्ता, शैलेश गुप्ता, ब्रजमोहन सिंह तथा जनपद के सभी विकास खंडों के शिक्षक प्रतिनिधि अध्यक्ष मंत्री एवं अन्य पदाधिकारी गण तथा बड़ी संख्या में अध्यापक अध्यापिका आएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे. कार्यक्रम मैं आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद सीतापुर के अध्यक्ष रविंद्र दीक्षित व जिला मंत्री संकेत वर्मा द्वारा किया गया.