Surya Satta
सीतापुरस्वास्थ्य

रक्तदान कर दूसरों के साथ खुद का भी जीवन करें सुरक्षित

सीतापुर। रक्तदान कर आप दूसरों का जीवन तो सुरक्षित करते ही हैं, साथ ही आप अपने लिए अचानक होने वाले दिल के दौरों को भी कम करते हैं. यह बात सुनने में भले ही अटपटी लगती हो, लेकिन चिकित्सकों के अनुसार यह सौ फीसद सच है. चिकित्सा विज्ञान के अनुसार रक्तदान करने वाले व्यक्ति को अचानक पड़ने वाले दिल के दौरे का खतरा कम रहता है. चिकित्सकों के अनुसार मानव शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता रहता है.
 शरीर में बड़ी मात्रा में आयरन के बनने से ऑक्सीडेटिव डैमेज हो सकता है, जो दिल के दौरे, स्ट्रोक के खतरे को बढ़ाता है. रक्तदान करके इस तरह के खतरों से बचा जा सकता है. मानव शरीर में पुराने रक्त का क्षय होता रहता है और प्रतिदिन नया रक्त बनता रहता है. मानव शहरी रक्तदान करने के 24 घंटों के भीतर रक्त की पूर्ति कर लेता है.
ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. पूजा यादव का कहना है कि रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता का अभाव है. लोग रक्तदान करने से झिझकते हैं. लोगों में इसको लेकर सबसे बड़ी भ्रांति ये है कि इससे कमजोरी आती है, लेकिन ऐसा नहीं है. रक्तदान करने से फायदे ज्यादा हैं. वह बताते हैं कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन के स्तर को नियंत्रण में रख जा सकता है. इससे दिल की बीमारी का खतरा कम होता है.
डॉ. पूजा यादव का कहना है कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है. पुरुष तीन महीने और महिलाएं चार महीने में एक बार रक्तदान कर सकती हैं. शराब पीने के बाद 48 घंटों तक रक्तदान न करें. शराब में मौजूद तत्वों खून लेने वाले व्यक्ति के शरीर पर प्रतिकूल असर डालते हैं। रक्तदान के बाद जंक फूड का इस्तेमाल न करें. यह शरीर के लिए अच्छा नहीं होता. पौष्टिक आहार का ही सेवन करें. इसके अलावा रक्तदान से 24 घंटे पहले बीड़ी, सिगरेट न पीयें. रक्तदान के तीन घंटे बाद तक धूम्रपान न करें.

यह है ब्लड बैंक की स्थिति

जिला चिकित्सालय में स्थित ब्लड बैंक की क्षमता 600 यूनिट की है. प्रति माह औसतन 80 यूनिट ब्लड की मांग इस ब्लड बैंक में आती है. मौजूदा समय में यहां पर 91 एक सौ यूनिट ब्लड मौजूद है.

आज यहां लगेंगे रक्तदान शिविर

ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. पूजा यादव ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर मंगलवार (14 जून) को ब्लड बैंक परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस मौके पर रक्तदानी संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह शिविर में पहुंचकर क्तदान कर दूसरों की जान बचाने में अपना योगदान दें.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page