Surya Satta
Uncategorized

साजिश और गलत नियत से मेरे जेठ के ट्रकों को सत्येंद्र कुमार ने गायब कर दिया है : रेखा सिन्हा

 

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक अंचभीत करने वाली घटना देखने को आया है, सदर थाना के अलका पुरी निवासी रमेश प्रसाद सिन्हा की दो ट्रको को धोखेबाजी तथा योजना वद्ध तरीके से गायब कर दि गई है. रमेश प्रसाद सिन्हा जुलाई मे अपने बेटे के पास विदेश जाने का योजना किया लेकिन ट्रकों की देखरेख की समस्या सामने आ रही थी. जिसके निदान हेतु रमेश ने यादव नगर मुजफ्फरपुर के एकनाथ सिंह के बेटे सतेन्द्र कुमार को वाहनों की हर तरह से देखभाल की जीम्मेवारी सौपी. बकौल रेखा सिन्हा इसके लिए उसके जेठ रमेश प्रसाद सिन्हा ने सतेन्द्र कुमार को आमदनी से खर्चा बर्चा काट कर बची रकम सिन्हा को देने का प्रस्ताव दिया.

 

जिसे सतेन्द्र ने सहर्ष स्वीकार कर लिया और समय समय पर रकम का भुगतान भी किया तथा ट्रक संबधी जानकारी उसके जेठ को देता रहता था. अचानक सतेन्द्र कुमार ने रमेश प्रसाद सिन्हा को सूचित किया कि 16 नवम्बर से दो ट्रक ड्राइवर सहीत गायब है. ट्BRO6GC-8822 और BRO6GC-9486 ट्रक सदर थाना मुजफफरपुर क्षेत्र से चालक सहीत गायब होने की सुचना पा कर रमेश प्रसाद सिन्हा परेशान हो गए. अचानक 18 नवम्बर को सिन्हा ने सतेन्द्र कुमार से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो सतेन्द्र का फोन कनेक्ट नही हुआ.

 

सिन्हा काफी चिंतीत हो कर अपने शुभचिंतको के माध्यम से गाड़ी तथा सतेन्द्र कुमार के बारे में खोजवाने तथा सुचना लेने की कोशिश की लेकिन ट्रको की जानकारी नही मिली. उधर सतेन्द्र से भी सम्पर्क न हुआ. सतेन्द्र के घर पर जानकारी लेने पर उसके भाई बंधु कुछ भी बताने में असर्मथता व्यक्त की. थक हार कर रमेश प्रसाद सिन्हा ने अपने छोटे भाई की पत्नी रेखा सिन्हा के माध्यम से संबधीत थाना को सुचित किया है. रेखा सिन्हा ने अंशका व्यक्त कि है कि सतेन्द्र कुमार ने साजिशन और गलत नियत से मेरे जेठ के ट्रकों को गायब किया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page