सतीश महाना चुने गये विधानसभा अध्यक्ष, सीएम योगी व अखिलेश ने दी बधाई
लखनऊ। मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में सतीश महाना(Satish Mahana) को विधानसभा अध्यक्ष(speaker of the Assembly) चुना गया. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) ने माहना को बधाई दी. योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उत्थान के बारे में सोचना है.
इस दौरान पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव(Leader of Opposition Akhilesh Yadav) ने कहा कि आपकी जिम्मेदारी बड़ी है. आपके संरक्षण की जरूरत पड़ेगी. पहले विधानसभा का अध्यक्ष कोई नहीं बनना चाहता. लेकिन आप स्वयं बनने के लिए तैयार हो गए. आप कई समितियों के अध्यक्ष रह चुके हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि आपके पास अनुभव भी है, लोकप्रिय नेता भी रहे हैं. आप उस शहर से आए हैं जिसे उत्तर भारत का मैनचेस्टर भी कहा जाता था. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने अब आपको छोड़ दिया है. अब आप राइट की तरफ नहीं लेफ्ट की तरफ देखेंगे. आपको सभी जिम्मेदारियों को पूरा करना है.