सतीश व मुस्कान ने दिखाया दमखम
सीतापुर। विकास खंड सिधौली में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल विभाग द्वारा खंड स्तरीय खुली ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी बाड़ी के खेल मैदान में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नम्रता श्रीवास्तव व अनमोल सिंह की अध्यक्षता में किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन नवागत एडीओ पंचायत सुनील कुमार शर्मा के द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में युवकों व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया. 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में सतीश कुमार प्रथम व महिला वर्ग में मुस्कान प्रथम स्थान रही, वही लंबी कूद में अमन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया इसी प्रकार गोला फेक, 400 मीटर दौड़,कबड्डी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गय. कार्यक्रम के अंत मे विजयी प्रतिभागियों को मैडल व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया इस दौरान सौरभ कुमार सिंह,अमरेश वर्मा,मुन्ना यादव,राकेश ,विश्वक्रान्त,महेश बिहारी,किरण दीक्षित,श्रेया दीक्षित आदि समस्त पीआरडी जवान मौजूद रहे.