संदना पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा
सीतापुर। संदना थानाध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के पहले दिन पुलिस ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान भारत माता की जय के नारों से कस्बा गूंजता रहा. पुलिस ने लोगों को राष्ट्र व तिरंगा प्रेम के प्रति जागरूक किया. साथ ही हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया।संदना थानेदार फतेह बहादुर सिंह ने मय थाना फ़ोर्स सहित तिरंगा रैली निकाली.
“तिरंगा हमारी शान”
थानाध्यक्ष ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है। आजादी के संग्राम में लड़ने वाले बलिदानियों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. बहादुर वीरों ने सीने पर गोलियां खाकर देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई है.