गैंगस्टर एक्ट का वारंटी अभियुक्त को संदना पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीतापुर। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। संदना थाना पुलिस ने आज 18 जुलाई को यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कामता (36) के रूप में हुई है। वह अंगनू पासी का पुत्र है और ग्राम गोंदलामऊ का रहने वाला है। उसके खिलाफ ASJ 09 गैंगस्टर कोर्ट सीतापुर से वारंट जारी था। यह वारंट वाद संख्या 1805/22 से जुड़े मुकदमा संख्या 430/21 में धारा 2/3 UP गैंगस्टर एक्ट के तहत जारी किया गया था।
उप निरीक्षक अबू मोहम्मद कासिम और कांस्टेबल विनोद चाहर की टीम ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस अब आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश करेगी। आरोपी की अगली पेशी 20 जुलाई को निर्धारित है।