समता सैनिक दल ने बैठक कर किया संगठन विस्तार
सीतापुर। समता सैनिक दल के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक हरगांव के सफीपुर गांव में समता सैनिक दल की बैठक कर संगठन का विस्तार किया. इस दौरान सर्वप्रथम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व भगवान बुद्ध के चरणो में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया. फिर 150 कमांडरों को प्रशिक्षित करते हुए समता सैनिक दल में सदस्यता दिलाई.
इसके बाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पी. पी. सिंह अशोक सभा को संबोधित करते हुए कहा समता सैनिक दल 98 वर्ष पुरानी सेना है मैं अपना पूरा समय समाज के लिए लगाता हूं. सब से अनुरोध करता हूं कि आधा घंटा समय जरूर अपने समाज के लिए दे. राष्ट्रपति द्वारा तीन बार समता सैनिक दल को सम्मानित किया जा चुका है. कार्य क्रम का आयोजन राज कुमारी ब्लाक महिला कांमडर ने किया.
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में ब्लाक हरगांव के सफीपुर गांव में कराया गया है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने संगठन का विस्तार व समाज में भाईचारा स्थापित करने के लिए है.
कार्यक्रम से प्रभावित होकर अकील अहमद प्रधान सफीपुर ने ग्राम पंचायत में अंबेडकर पार्क व बाबा साहब की मूर्ति बनवाने की बात कही. मौके पर जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार ,पूनम गौतम,पूजा गौतम, कान्ती राज,नीरज गौतम , रामू भारती ,संगम गौतम पूनम ,लक्ष्मी, सुरेन्द्र पाल ,आदि लोग मौजूद रहे.