समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल ने मुख्यमंत्री को डाक द्वारा भेजा संयुक्त मांगपत्र
सीतापुर: राष्ट्रीय रोकदल व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से डाक के माध्यम से मुख्य मंत्री को मांगपत्र दिया. जिसमे किसानों के गन्ना मूल्य को निर्धारित करने की मांग की गई इसमें राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महा सचिव आर पी सिंह जिलाध्यक्ष शरद पांडे व समाजवादी पार्टी के मुलायम यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष संदीप कश्यप ने मांग की कि गन्ना के पेराई सत्र में लगभग आधे से ज्यादा समय बीत गया है और प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक गन्ने का मूल्य निर्धारित नहीं किया गया है. किसानों के गन्ने का मूल्य प्रदेश सरकार निर्धारित करे जिससे किसानों को निर्धारित मूल्य मिल सके. इस अवसर पर सीबू,रईस मंसूरी,धर्मेश कुमार अतुल कश्यप,सूरज यादव विभोर सिंह प्रतुल कश्यप हर्ष तिवारी लल्लन यादव व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.