सफल चैरिटेबल ट्रस्ट ने बांटे कंबल चलाई अब ना लगेगी ठंड’ मुहिम
सीतापुर। सफ़ल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्व दिनेश प्रताप सिंह की स्मृति में सोमवार को नीमतापुर गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष सुमन सिंह ने किया।बतौर मुख्य अतिथि मुनीन्द्र अवस्थी व राजकुमार सोनी मौजूद रहे।
विकास खंड गोंदलामऊ के प्राथमिक विद्यालय निमतापुर परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिसमें गरीब, बुजुर्गों और मजदूरी करने वाले सैकड़ों लोगों को एकत्रित कर उन्हें कंबल वितरित किए। अध्यक्ष सुमन देवी ने कहा कि जनवरी में पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर एक मुहिम चलाई गई थी जिसमे लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटने का कार्यक्रम तय हुआ था।
इस कार्यक्रम में नीमतापुर, लोधखेरवा,उदईपुर, बेहड़ा, अवधपुर, राजपुर, हरिहरपुर, महमदा गांव के सैकड़ों लोग सम्मिलित रहे।आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी ने कहा कि स्व दिनेश प्रताप सिंह की स्मृति में चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराये गए कार्यक्रम से गरीब ,मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने वालो की सहायता होगी। यह श्री सिंह के परिवार व चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से उठाया गया एक सराहनीय कदम है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनींद्र अवस्थी, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी, दिलीप मिश्रा, ऋतु सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक राजवंशी , कुलदीप शुक्ला, धारा सिंह, अतुल बाजपेई, उमेश सिंह समेत सैकड़ों लोग व कंबल लाभार्थी मौजूद रहे ।