850 रूपये प्रति कुंतल साइलेज में कीड़े, विरोध करने पर जांच कराने की धमी
सीतापुर। गोंदलामऊ विकास खंड में सरकारी अस्थाई गौशालाओं को दी जा रही मक्का साइलेज की सप्लाई में बड़ा घोटाला सामने आया है। न्यूट्री फोडर एंटरप्राइजेज गाजियाबाद द्वारा आपूर्ति किए जा रहे चारे में बड़े-बड़े कीड़े निकल रहे हैं, जिससे गौवंश के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है।
तेरवा गांव की महाराजा तिलोकचंद अर्कवंशी अस्थाई गौशाला में इस घटिया चारे की जबरन सप्लाई की जा रही है। एक कुंतल का पैकेट 850 रुपये की दर से थोपा जा रहा है। ग्राम प्रधान के विरोध करने पर गौशाला की जांच करवाने की धमकी दी जा रही है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र अर्कवंशी ने इस मामले की शिकायत सचिव, खंड विकास अधिकारी और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से की, लेकिन इसके बावजूद 25 साइलेज बंडल गौशाला में जबरन उतारे गए। इससे पहले नारायणपुर गांव की गौशाला में भी इसी फर्म द्वारा कीड़े युक्त चारे की सप्लाई की गई थी, लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आलोक शुक्ला ने कहा कि उन्होंने उच्च अधिकारियों को इस मामले की सूचना दे दी है और जल्द ही मौके पर जांच की जाएगी। विकास खंड अधिकारी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे न तो फोन पर मिले और न ही कार्यालय में। फर्म संचालक ने भी फोन नहीं उठाया।