Surya Satta
सीतापुर

सड़क सुरक्षा संबंधी जागरुकता अभियान कार्यक्रम संचालित किया गया  

सीतापुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद,जनपद- सीतापुर में प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक अजीत कुमार एवं संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता शुभम शुक्ला के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरुकता अभियान कार्यक्रम संचालित किया गया.
 इस अभियान अंतर्गत आज संस्थान में सड़क सुरक्षा एवं यातायात से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में माला बाजपेई ARTO प्रशासन उपस्थित रही. इस कार्यशाला के अंतर्गत सर्वप्रथम एआरटीओ महोदया एवं वरिष्ठ प्रवक्ता के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा प्रशिक्षुओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए.
सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी संस्थान के प्रवक्ता ईश महान शुक्ल के द्वारा कार्यशाला के उद्देश्यों से अवगत कराया गया. तत्पश्चात संस्थान के ही वरिष्ठ प्रवक्ता शुभम शुक्ला के द्वारा प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए यातायात नियमों का महत्व समझाया गया.
कार्यक्रम में आगे सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षुओं द्वारा एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई. एआरटीओ महोदया द्वारा प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा विषय पर जागरूक करते हुए उनसे जनपद के अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया.
मंच संचालन एवं वोट आफ थैंक्स प्रवक्ता अमित कुमार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के समस्त प्रवक्तागणों एवं कर्मचारियों ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page