Surya Satta
सीतापुर

सुरेचा के निकट हुआ सड़क हादसा हादसे में 3 की मौत कई गम्भीर रूप से घायल

 

सीतापुर : सिधौली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर सुरेचा के निकट एक भीषण सड़क हादसा हो गया नेशनल हाईवे पर लखनऊ से लखनऊ की तरफ से सीतापुर की तरफ जा रहे एक किया कार ने आगे जा रहीं एक ओमिनी वैन को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह अनियंत्रित होकर पलट गयीं.

 

जिससे ओमिनी वैन डिवाडर पर जा गिरी जिसके बाद वह बैठे 3 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई है जिस्में एक महिला भी शामिल है वहीं अन्य घायलों को वैन से मुश्किल से निकाल कर पुलिस ने सीधे जिला अस्पताल भेज दिया वही दोनो मृतको को chc कसमंडा भेजा जहाँ पर भी चिकित्सको ने उनके मृत होने कि पुष्टि कर दी जिनकी उम्र 30 से 40 की बीच की आंकी जा रही है वही जिला अस्पताल भेजे गए तमसभी घायलों की हालत गम्भीर बताए जा रहे है सीईओ सिधौली यादवेन्द्र ने पूरी घटना की जानकारी दी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page