टीवी के सभी इंडिकेटर की हुई समीक्षा, खराब काम करने वालों को चेतावनी, अच्छा काम करने वालों की हुई सराहना
लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सभी संकेतकों को लेकर एक समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल कुमार गुप्ता ने की.
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि बैठक में क्षय रोग के दस संकेतकों की समीक्षा की गई। यह समीक्षा बैठक एक जनवरी से 31 अगस्त तक के आंकड़े के अनुसार की गई है. इनमें टीबी नोटिफिकेशन में धौरहरा, रमियाबेहड़ और गोला पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं. इसी तरह एचआईवी टेस्टिंग में बांकेगंज, कुंभी, पलिया और निघासन की प्रगति 100 प्रतिशत है शुगर जांच में बेहजम, बांकेगंज और मोहम्मदी ने टॉप तीन में स्थान बनाया.
इसी तरह कार्ड बनाने और जांच कराने के मामले में जिला टीबी अस्पताल, पलिया और बरबर टॉप तीन में शामिल रहे । इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में मोहम्मदी, फरधान और बांकेगंज में सौ प्रतिशत अचीवमेंट किया है.
इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी ने टीबी के मरीजों को गोद लेने कीप्रक्रिया पर गति लाने को कहा और सभी अधीक्षकों को निर्देशित किया कि अपने-अपने ब्लॉकों में इस प्रक्रिया में तेजी लाएं.
उन्होंने सभी को निर्देशित कियागया कि खांसी और लक्षण युक्त मरीजों को बलगम की जांच के लिए संदर्भित करें. जिन टीबी इकाइयों पर अच्छा कार्य किया गया है उन सभी की सराहना की. और जहाँ पर संकेतक ठीक नहीं है वहां तेज़ी से सुधार लाने के निर्देश दिए.
उन्होंने यह भी कहा कि लगातार पोर्टल पर अपडेशन की प्रक्रिया जारी रहे इसमें किसी भी तरह की शिथिलता पर भी कार्रवाई की हिदायत दी. इस समीक्षा बैठक में सभी टीबी यूनिट के एसटीएस और एसटीएलएस सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.