Surya Satta
सीतापुर

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की रेउसा इकाई का किया गया गठन

सीतापुर। रेउसा मंडल की इकाई के गठन में मुख्य संघठन में प्रदीप बाजपेई व युवा संघठन का रविन्दर सोनी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मोहित जयसवाल, कार्यकरणी अध्यक्ष अंशु रस्तोगी, जहाँगीराबाद मंडल प्रभारी राकेश नंद व अनुराग पाठक की कमेटी द्वारा रेउसा इकाई के पदाधिकारियों का मनोनयन समपन्न किया गया.
इस अवसर पर जिला प्रभारी मोहित जयसवाल ने सभी व्यापारियों से अपील की कार्यकर्ता कदम से कदम मिलकर कार्यकरे जिससे किसी का किसी प्रकार का व्यापार मंडल में नुकशान न हो और लोगो के व्यापार में की प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े सभी की आवाज एक साथ बुलंद हो.संगठन के सभी पदाधिकारियो को माला पहनकर स्वागत युवा व्यापार मंडल रेउसा अध्यछ रविन्दर सोनी ने किया.
रेउसा इकाई के गठन में प्रमुख रूप से  अम्बरीष मिश्रा रामकिशोर अवस्थी प्रभारी व्यापर मंडल रेउसा प्रदीप बाजपेई, रविंद्र सोनी, पवन रस्तोगी, राजू, अवध राम मंजुल पोरवाल, टीकू यादव ,प्रदीप पोरवाल अकील ,आरिफ ,हनीफ,विकाश रोशन नाफिश शुधीर नवनीत मोहित पोरवाल मोहित सिंह बब्लू कपिल कुलदीप संदीप दिलीप विनय मिश्रा पवन सकील दिनेश राकेश बसंत आशीष अशोक रस्तोगी, आशीष रस्तोगी रामु पोरवाल साहेबलाल गुंजन यज्ञसैनी, टिंकू यादव, कपिल मिश्रा, रामू पोरवाल मोहित पोरवाल सहित रेउसा के व्यापारी गण मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page