एक शिक्षक एक वृक्ष का संकल्प : अमित वर्मा
सीतापुर। अपने आप-पास के बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना होगा. प्रदूषण कम करने के लिए हमें पर्यावरण तो स्वच्छ बनाना होगा. साथ में अपने आस-पास पेड़-पौधे भी लगाने होंगे.
यह बात डायट प्रवक्ता अमित वर्मा ने एक शिक्षक एक वृक्ष का संकल्प ” कार्यक्रम का शुभारंभ के दौरान वृक्षारोपण करते हुए जनपद सीतापुर की विकासखंड रामपुर मथुरा के प्राथमिक विद्यालय चांदपुर फरीदपुर प्रथम में कही, आगे उन्होंने बताया कि वन के बगैर जन की कल्पना नहीं की जा सकती है. आज वन है तो जन है. वन नहीं रहेगा तो पृथ्वी पर जन का रहना काफी मुश्किल हो जाएगा. वृक्ष भगवान शिव के रूप है जो वातावरण में फैले दूषित जहरीले गैसों को ग्रहण कर हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते है.
विकास खण्ड रामपुर मथुरा के डायट मेंटर अमित वर्मा द्वारा अपने सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन करने के साथ मानवीय दायित्व का निर्वहन करते हुए विकासखंड के प्रत्येक विद्यालय के लिए एक नवीन कार्यक्रम एक शिक्षक एक वृक्ष का संकल्प की शुरुआत उन्होंने प्राथमिक विद्यालय चांदपुर फरीदपुर प्रथम एवं कंपोजिट विद्यालय बांसुरा से की. अपने संकल्प अभियान के दौरान डायट मेंटर द्वारा विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक से यह अपेक्षा की गई कि प्रत्येक शिक्षक द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया जाए. विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा इस संकल्प अभियान में पूर्ण सहभागिता का आश्वासन भी दिया गया.