एआईएमआईएम के प्रत्याशी रफीक लम्बू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
हरदोई। हरदोई जनपद की सण्डीला विधानसभा सीट 161 से एआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी रफीक लम्बू के विरुद्ध अचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. सण्डीला विधानसभा 161 क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर देवेंद्र पाल सिंह ने डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा था कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में वोट डालते समय का क्लिप है, जिसमें संडीला विधानसभा से एआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी मो. रफीक का बटन बैलेट यूनिट पर दबाये जाने एव प्रत्याशी का रेड लाइट जलने तथा पतंग चुनाव चिन्ह प्रदर्शित होते दिखाया गया है. उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रदर्शित किया है.
रिटर्निंग ऑफिसर देवेंद्र ने डीएम से इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की थी. एसडीएम की इस रिपोर्ट पर डीएम ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था. इसके बाद कोतवाली में मामला दर्ज हो गया है. कोतवाल बेणी माधव त्रिपाठी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.