Surya Satta
सीतापुर

उपजिलाधिकारी बिसवां की मौजूदगी में वाहनों पर लगाये गये रिफ्लेक्टर

सीतापुर। बुधवार को उपजिलाधिकारी बिसवां अनुपम मिश्रा(Deputy Collector Biswan Anupam Mishra) की मौजूदगी में ट्राक सहित कई वाहनों में रिफ्लेक्टर लगवाए गए(Reflectors were installed in vehicles).
सरदियों के दिनों में कुहरा पडने से रोड़ पर गुजरने वाले वाहनों से सड़क हादसे बढ़ जाते है. जिसको देखते हुए आज बुधवार को एसडीएम बिसवां की मौजूदगी में बिसवां कस्बे में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये गये. एसडीएम अनुपम मिश्रा ने प्रत्येक वाहन पर रिफ्लेक्टर लगना सुनिश्चित करने के लिए सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस दौरान पी टी ओ सैपर क़िदवई, असिस्टेंट मैनेजर विमल मिश्रा,असिस्टेंट मैनेजर विमल मिश्रा मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page