Surya Satta
हरदोई

अखिलेश यादव के 10 करोड़ वाले बयान पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी की प्रतिक्रिया..

 

हरदोई : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने सपा मुखिया अखिलेश के 10 करोड़ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देतू हुए कहा देखिये माननीय अखिलेश यादव ने इस तरीके का उत्सव त्यौहार मनाने का काम तो किया नहीं है आज जब सरकार इस तरीके के उत्सवों के आयोजन कर कुछ अपनी तरफ से कार्यक्रम कराने का ऐलान किया है.

 

तो उस पर तंज कसने का काम कर रहे हैं कि सरकार रही सभी विशेष वर्ग को लेकर चाहे नौकरियों में हो चाहे राजनीति में हिस्सेदारी देने का मामला हो उसको ही करते रहे हैं तो हम आज ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनको सद्बुद्धि दें इस तरीके का बयान सिर्फ देना एक हताशा दर्शाता है अखिलेश यादव जी को सद्बुद्धि दे बस यही प्रार्थना करेंगे ईस्वर से.

 

स्वामी प्रसाद के बयान पर सुभासपा के  राष्ट्रीय प्रवक्ता की प्रतिक्रिया

स्वामी प्रसाद मौर्य तो लगातार आज धर्म विशेष को लेकर जैसा कि उन्होंने भी रामचरितमानस के ऊपर ही ग्रँथ के ऊपर ही सवाल उठा दिए थे तो उनके ऊपर टिप्पणी करना ठीक नहीं है क्योंकि आज वह जब सरकार में रहे मलाई काटते रहे तब तो उनको रामचरितमानस पर टिप्पणी याद नहीं आई रामचरितमानस गलत नहीं आया जब बेटी को सांसद बनाना हुआ तब रामचरितमानस गलत नजर नहीं आया आज कहीं ना कहीं यह सब अपनी बुद्धि जो इनकी है भ्रष्ट हो चुकी है इसलिए इस तरीके का बयान लगातार देते चले आए हैं और देते चले जनता ने इन सब को नकार दिया है अब जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है और जनता गुमराह होने वाली नहीं है जनता विकास की तरफ देख रही है जनता आज इस तरीके के बहकावे में आने वाले नहीं है 2022 में इन लोगों को नकार दिया है इसलिए इस तरीके का बयान देते रहे है.

 

Leave a Reply

You cannot copy content of this page