ओबीसी के प्रतिनिधित्व का आकलन नए सिरे से सरकार की कवायद का सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी स्वागत करती है: सुनील अर्कवंशी
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी उत्तर प्रदेश सरकार अतिपिछड़ों को भागीदारी देने के लिए समस्त विभागों में सर्वे कराने जा रही है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार इसके लिए लगातार लड़ते रहे हैं जब सरकार में थे तब सामाजिक न्याय समिति का पुनर्गठन कराया एवं सरकार से बाहर होने के बाद लगातार सदन में अतिपिछड़ों की भागीदारी के लिए आवाज़ दमदारी से उठाते रहे.
आज सरकार को अतिपिछड़ों को उनका अधिकार एवं भागीदारी प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रभावी कदम उठाना ही पड़ा ओमप्रकाश राजभर हमेशा ही वंचित समाज एवं अतिपिछड़ों के अधिकारों के प्रति मुखर होकर सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेरने का काम करते रहे हैं सरकार का इस दिशा में सकारात्मक क़दम उठाना सहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष की वंचित समाज तथा अतिपिछड़ों के भागीदारी दिलाने के क्रम में किए गए आंदोलन एवं कार्यक्रमों की सार्थकता को दर्शाता है, अतिपिछड़ो की भागीदारी के लिए यह एक सार्थक पहल है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी स्वागत करती है.