Surya Satta
सीतापुर

रामसागर धनगर “परिवर्तन ” ने किया मरणोपरांत देहदान करने का संकल्प

 

सीतापुर। तहसील सिधौली थाना कमलापुर इलाके के रामपुर मजरा बहरीमऊ के निवासी राम सागर धनगर “परिवर्तन” जिलाध्यक्ष लोकमाता अहिल्याबाई होलकर यूथ ब्रिगेड ने देहदान करने का लिया संकल्प, और बताया बहुजन नायक मानवतावादी विचारधारा से ओतप्रोत यह इनकी सोच है. कि हमारे देश के होनहार बच्चे चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में और काफी प्रगति करें आज तक जो हमारे बच्चे रिसर्च करते आए हैं वह कहीं मेंढक कहीं बंदर कहीं अन्य जीव-जंतुओं पर रिसर्च करके इतनी अच्छी चिकित्सा विज्ञान में तरक्की की है.

परंतु इन्होंने सोचा अगर मनुष्य- मनुष्य के शरीर पर परीक्षण करे तो और ज्यादा अच्छी प्रगति चिकित्सा विज्ञान करेगा इसके लिए इन्होंने संकल्प लिया कि मैं मृत्युपरान्त अपने शरीर को चिकित्सा विज्ञान या शरीर रचना विज्ञान को समर्पित करुंगा , यह संकल्प लिया यह विचार अपने परिवार सगे संबंधियों चिर परिचित लोगों को अवगत करा दिया है ताकि बाद में कोई बिवाद न हो.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page