Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

राम’ का नाम, योगी का विकास, कमल खिलाएंगे आकाश 

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा (मैनपुरी) व विधानसभा की 2 सीटों (रामपुर व खतौली) पर आज (सोमवार) उपचुनाव है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की विकासपरक नीतियों के कारण इन सीटों पर कमल का फूल खिलने का इंतजार है. अभी हाल में हुए गोला गोकर्णनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत ने योगी सरकार के सुशासन, कानून व्यवस्था व सबका साथ-सबका विश्वास पर अपनी मुहर लगाई है. साथ ही सपाइयों के गढ़ रहे आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा में भी कमल खिलने के बाद फिर से आज होने वाले उपचुनावों में जीत को लेकर भाजपा के हौसले बुलंद हैं.

 

परिवार व समाजवाद की बजाय राष्ट्रवाद पर लगेगी मैनपुरी की मुहर

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. कई उपचुनावों में मात खा चुकीं डिंपल यादव को सपा ने यहां मैदान में उतारा है तो भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य पर दांव लगाया है. योगी आदित्यनाथ की यहां पर दो चुनावी जनसभा भी हुई थी. रैलियों में आमजन की उपस्थिति और मैनपुरी में अपनी विकास परक योजनाओं से वे कमल खिलाने पहुंचे. उन्होंने कहा कि परिवारवाद और समाजवाद की बजाय मैनपुरी राष्ट्रवाद के रास्ते पर चलकर विकास की तरफ अग्रसर होगा. यहां जाति, धर्म व परिवार को छोड़ कार्यकर्तावादी पार्टी भाजपा के लिए मतदाता एकजुट हैं. मैनपुरी भी सैफई परिवार से निकलकर नए सांसद को चुनने को बेताब है.

 

किसान और योगी सरकार के विकास की ट्रिक से खतौली में लगेगी हैट्रिक

किसान और हर जगह का विकास ही योगी सरकार की ट्रिक है। आज होने वाले उपचुनाव में भाजपा विकास कार्यों की बदौलत हैट्रिक की तरफ बढ़ेगी. लगभग 80 हजार मुस्लिम, 50 हजार दलित, 45 हजार सैनी, 30 हजार त्यागी, 25 हजार जाट और 14 हजार ब्राह्मणों की संख्या के अनुरूप सबके साथ और विकास का रास्ता चलने वाली योगी सरकार ने 2017 व 22 चुनाव में यहां भाजपा के विक्रम सैनी ने जीत दर्ज की थी. उनके अयोग्य घोषित होने पर भाजपा ने प्रधान रहीं कार्यकर्ता राजकुमारी सैनी को मैदान में उतारा है. कई प्रत्याशियों ने योगी आदित्यनाथ के समक्ष मंच पर आकर राजकुमारी को समर्थन भी दे दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी-रालोद ने मदन भैया पर दांव खेला है. भाजपा ने पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना समेत विकास की कई नीतियों से वोट बैंक की गुंजारिश की है.

 

लोकसभा के बाद रामपुर विधानसभा भी होगा माफिया मुक्त

बार-बार चुनावों से परेशान रामपुर ने अब स्थायी प्रतिनिधित्व की तैयारी कर ली है. लोकसभा उपचुनाव में यहां के लोगों ने भाजपा के घनश्याम सिंह लोधी को चुनाव जिताया तो उनसे हारे सपा के आसिम रजा पर पार्टी ने विधानसभा में फिर से यहां दांव लगाया है. भाजपा ने आजम खान को चुनौती देने वाले आकाश सक्सेना को मैदान में उतारा है. लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ वहां जाकर मतदाताओं का आभार जताया, बल्कि विकास की कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया. रामपुर में भी तेज गति से हो रहीं विकास की योजना और माफिया मुक्त रामपुर के लिए भी मतदाता आज वोट देंगे.

योगी आदित्यनाथ की बदौलत विकास का जगा विश्वास

योगी आदित्यनाथ ने यूपी के हर क्षेत्र में विकास की नई बयार बहाई है. इसका परिणाम है कि आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने साइकिल को पंचर कर कमल का फूल खिलाया. वहीं गोला गोकर्ण नाथ में सपा ने चिर-परिचित रहे विनय तिवारी को मैदान में उतारा, लेकिन भाजपा के टिकट पर पहली बार मैदान में उतरे अमन गिरि योगी सरकार की नीतियों की बदौलत यहां कमल खिलाने में सफल रहे. उपचुनावों में लगातार जीत से भाजपा के हौसले भी बुलंद हैं.

 

Leave a Reply

You cannot copy content of this page