हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य राम भंडारे का किया गया आयोजन
सीतापुर। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में में पुरैनी गंज बिसवां के हनुमान मंदिर पर क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने पूजा अर्चना की. इसके बाद राम भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि आज का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण है आज के दिन ही भगवान हनुमान प्रकट हुए थे आज उन्हीं की प्रेरणा से हम सभी लोग फल फूल रहे हैं उन्होंने लोगों से भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की. इसके साथ ही पुरानी में खाटू श्याम जी हाल में श्री वर्मा को लड्डुओं से तौला भी गया.
इस मौके पर विधानसभा चुनाव में मिली जबरदस्त विजय श्री को लेकर ग्राम पुरैनीगंज के ग्रामवासियों ने नवनिर्वाचित विधायक निर्मलवर्मा को लड्डुओं से तौला और उन्हें बधाई दी.
इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सकरन कृष्ण कुमार वर्मा, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कंचन प्रभा पांडे अमित सिंघल भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, अमित सिंघल नवीन सिंघल नारायण अग्रवाल संजय सिंघल अनुज सिंघल प्रधान गयादीन के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.