सीतापुर: राकेश टिकैट ने ईवीएम मशीन पर खड़े किए सवाल
सीतापुर। उत्तर प्रदेश(UP) के सीतापुर(sitapur) में सोमवार को किसानों की महापंचायत (mahapanchayat) लगाई गई. यह महापंचायत शहर के आर एम पी इंटर कॉलेज(R M P Inter College) के मैदान पर लगाई गई. इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ मेधा पाटकर सहित अन्य किसान नेताओं ने हिस्सा लिया.
रविवार रात से ही सीतापुर पहुचे लगे थे किसान
सीतापुर शहद के आर एम पी इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित की गई किसान महापंचायत को लेकर किसानों का आने का क्रम रविवार रात से ही शुरू हो गया था. इस महापंचायत में सीतापुर के साथ पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई लखीमपुर खीरी, बहराइच आदि जिलों के किसान सम्मिलित हुए. इतना ही नहीं इस महापंचायत में अन्य प्रांतों के भी लोग शामिल हुए.


जो भी पराली जलाने से थानेदार रोके, पराली को भरकर थाने में डाल दो: राकेश टिकैट
किसान महापंचायत के माध्यम से भारतीय जनपता पार्टी पर बिना नाम लिए राकेश टिकैत ने निशाना साधा. पराली को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि जो भी पराली जलाने से थानेदार रोके, पराली को भरकर थाने में डाल दो. राकेश टिकैत ने कहा यह बेवकूफ लोग हैं. इनका दिमाग खराब है, दिमागी बुखार है इनके 2024 तक का बुखार बिल्कुल उतर जाएगा. इनको दवाई देनी पड़ेगी,दवाई उनको बंगाल में मिली, कुछ यहां पर मिलेगी, कुछ आंदोलन से मिलेगी और इनका बुखार ठीक हो जाएगा. इनका दिमाग कभी गर्म होगा कभी ठंडा होगा. उनको दवा रिएक्शन करेगी.
महापंचायत के दौरान तैनात की गई थी भारी पुलिस फोर्स

इतना ही नही राकेश टिकैत ने ईवीएम मशीन पर भी सवालिया निशान खड़े किए और उसमें गड़बड़ बताया, राकेश टिकैत ने कहा पहले हमारे पूर्वजों ने भी चुनाव करवाए बैलेट पेपर से, वह ठीक था. लेकिन इसका कुछ पता ही नहीं चलता. आरएमपी इंटर कॉलेज पर आयोजित हुई किसान महापंचायत में हजारों की भीड़ उमड़ी. किसान महापंचायत को लेकर किसी प्रकार की कानून व्यवस्था में कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही.
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चार एएसपी,10 सीओ, 22 एसएचओ ,200 दरोगा, 400 महिला पुरुष सिपाही सहित दो प्लाटून पीएसी तैनात की गई. किसान नेता राकेश टिकैत ने जैसे ही आर एम पी इंटर कॉलेज में प्रवेश किया, वैसे ही मौजूद किसानों ने जय जवान जय किसान के नारे लगाए. इस किसान महापंचायत को लेकर आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह भी पहुंची और डीएम एसपी के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.