Surya Satta
हरदोई

राजवर्धन सिंह को जयपुर में मिला अतंर्राष्ट्रीय सम्मान

परीक्षित सिंह 
हरदोई। जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी में शनिवार को जनपद हरदोई के समाजसेवी अंतरराष्ट्रीय एक्सलेंट अचीवर्स अवॉर्ड-2022 से सम्मानित किए गए. राजस्थान की लोकप्रिय सामाजिक संस्था सक्षम ने शिवपाल सिंह जन कल्याण संस्थान के प्रकल्प मिशन आत्मसनतुष्टि के संचालक राजवर्धन सिंह राजू को इंटरनेशनल अवॉर्ड देकर सम्मानित किया.
गौरतलब हो कि मिशन आत्मसनतुष्टि संस्था पिछले कई वर्षों से हरदोई और आसपास के जनपदों में लावारिश, गरीब एवं बेसहारा लोगों के लिए काम कर रही है. इसी के चलते कई बार संस्था को अलग-अलग प्रदेशों में सम्मानित किया जा चुका है. अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में भी संस्था के संरक्षक होने के नाते राजवर्धन सिंह राजू सम्मानित किए गए थे. इस अवसर पर सा संस्था ने अलग-अलग क्षेत्रों के 31 लोगों को सम्मानित किया, जिसमें बिहार हरियाणा, जम्मू और राजस्थान के लोग भी शामिल हैं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page