पूर्वोत्तर रेलवे के रेल संरक्षण आयुक्त लतीफ खान ने बिसवां रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
सीतापुर। पूर्वोत्तर रेलवे के अन्तर्गत परसेंडी -बिसवां रेल खण्ड दोहरीकरण एवं विधुतीकरण का जायजा लेने पूर्वोत्तर रेलवे के रेल संरक्षण आयुक्त लतीफ खान,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार और डीआरएम डॉ मोनिका अग्निहोत्री के साथ सोमवार को बिसवां रेलवे स्टेशन पहुँचे.
विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई, रेल खण्ड के मानक के अनुरूप पैनल रूम, यार्ड प्लान, न्यूट्रल सेक्शन, स्टेशन वर्किंग रूल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग ,बर्थिंग ट्रैक बैलास्ट, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई ,फाउलिंग मार्क, पैनल इन्टरलॉकिंग,आदि का निरीक्षण किया.
इस दौरान यात्री सुविधा के बारे में जानकारी ली तथा स्पीड ट्रायल का भी जायजा लिया और मातहत अधिकारियों को यात्री सुविधाओं को बेहतर करने दिशा निर्देश दिया. तदुपरांत सीआरएस स्पेशल ने 120 किमी प्रति घंटे की उच्चतम गति से बिसवां- परसंडी स्टेशनों की दूरी मात्र 14 मिनटों में तय की.
इस मौके पर विधायक बिसवां ने रेलवे संरक्षण आयुक्त लतीफ खान और डीआरएम डॉ मोनिका अग्निहोत्री से मुलाकात कर कस्बे में चहलारी घाट पुल और रेलवे लाइनों के दोहरीकरण के चलते तथा विकराल रूप लेती जाम की समस्या और जफराबाद क्रासिंग के बंद किये जाने के चलते बढ़ी जाम की समस्या से निपटने के लिए दोनों रेलवे सिधौली रोड सीतापुर रोड 56A और 588 क्रासिंगों पर ओवरब्रिज बनाने तथा दोनों क्रासिंगों पर अंडरपास बनवाने को लेकर सकारात्मक कार्यवाही करने की मांग की जिस पर रेलवे अधिकारियों ने सकारात्मक आश्वाशन दिया.