Surya Satta
उत्तर प्रदेशसीतापुर

पी० डब्ल्यू ० डी० द्वारा सीतापुर के एक गांव की अधबनी सड़क से गांव वालों मे रोश| उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Sitapur: गोन्दलामऊ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा समसापुर के मजरा गठिया के समस्त ग्रामवासियों द्वारा अधूरे PWD डामर रोड बनवाने के वास्ते कल जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी PWD विभाग को ज्ञापन सौंपा गया.

ग्रामवासियों का कहना है हम सभी ने रोड निर्माण के लिए 2019 में लोकसभा के चुनाव में वोट बहिष्कार किया था, उसी के प्रभाव से शासन और प्रशासन द्वारा रोड निर्माण भी कराया गया इस समस्या के समाधान के लिए हम सभी ग्रामवासियों ने इतना संघर्ष किया था उसका समाधान अभी नहीं हुआ है हमारे ग्राम में लगभग 150 मीटर अधूरी रोड छोड़ दी गई है.

ग्राम वासियों ने बताया हम लोगों को बहुत समस्या हो रही है जसमे रोड के ठेकेदार तथा PWD विभाग विपक्षियों का हवाला देकर नजर अंदाज कर रहे हैं,  ग्राम वासियों का कहना है अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई  सरकार से निवेदन है कि अधूरा कार्य पूरा करवाएं.

ग्राम के कुछ सिकायत कर्ताओ के नाम इस प्रकार है

रामरतन, बंदना, रामसागर, संतराम, पिन्टू गौतम, कमल किशोर, सोबरनलाल इत्यादि.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page