आचार्य नरेंद्र देव के शिक्षक द्वारा शोध उपकरण का प्रकाशन
सीतापुर।सीतापुर नगर के आचार्य नरेन्द्र देव टीचर्स ट्रेनिंग पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मोहम्मद इमरान द्वारा नेशनल साइकोलॉजिकल कॉर्पोरेशन आगरा में अपने शोध उपकरण का मानकीकरण कराया गया.
संबंधित शोध उपकरण विद्यालय वातावरण मापन में एम एड तथा पी एच डी शोध कर्ताओं द्वारा प्रयुक्त किया जा सकेगा.
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक श्री राम शंकर अवस्थी, अध्यक्ष के सी मिश्र, प्राचार्य प्रो एस पी सिंह , एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रनिता सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ दीपा अवस्थी, डॉ नितिन पांडेय, डॉ सुरभी,डॉ राजकीर्ती, श्री आलोक सिन्हा, श्री विनय पांडेय, उज्जवला वैश्य, पंकज आदि ने डॉ इमरान को बधाई दी.