Surya Satta
सीतापुर

गौआश्रय ना होने से हो रही दिक्कतें

 

सीतापुर। विकास खण्ड खैराबाद के बरई जलालपुर क्षेत्र में गौआश्रय ना होने से किसानों को हो रही दिक्कतें छुट्टा मवेशियों से फसल बचाने के लिए करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत, गौशाला न होने के कारण छुट्टा मवेशी रात के समय में हाईवे पर बैठते हैं जिसके चलते आए दिन हो रहे हादसे. किसान बद्री भार्गव ने बताया कि वह खेरवा गांव के रहने वाले हैं क्षेत्र में गौशाला न होने के कारण छुट्टा मवेशियों से परेशान हैं 3 बीघा धान लगाए थे मवेशी चर गए.

मूसेपुर के रामगोपाल ने कहा गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर बरुआ नेवादा में गौशाला बनी है लेकिन अगर जलालपुर क्षेत्र में गौशाला बन जाए तो समस्या से निजात मिल सकती है. मो० दानिश ने बताया गौशाला की कमी के कारण छुट्टा मवेशी हाईवे पर बैठते हैं जिसके चलते आए दिन हादसे होते हैं.

 

मवेशियों का दर्द न जाने कोई

बरई जलालपुर क्षेत्र में गौआश्रय ना होने के कारण छुट्टा मवेशी इधर-उधर घूमते नजर आते हैं रात मेंउनका ठिकाना या तो लखनऊ दिल्ली हाईवे या किसानों के खेत होते हैं किसानों ने अपने खेतों में फसल को बचाने के लिए आरी ब्लेड तार लगा रखे हैं जिससे मवेशी फसकर घायल हो जाते हैं घायल मवेशी इधर-उधर तड़पते नजर आते हैं भूखे प्यासे दर्द के मारे कलह रहे होते हैं पर इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं होता.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page