निजी स्वास्थ्य इकाईयों को अब मंत्र एप पर देनी होगी प्रसव की सूचना
सीतापुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अब जिले के सभी निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम व क्लीनिक को अपने वहां होने वाले सामान्य एवं सिजेरियन संस्थागत प्रसव की सूचना मंत्र एप पर देनी होगी. इस संबंध में मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सीएमओ को पत्र लिखकर जिले की निजी स्वास्थ्य इकाईयों के संबंध में कुछ सूचनाएं मांगी हैं. जिसके बाद सभी निजी चिकित्सकों के संचालकों को शासन स्तर से एक आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिससे वह स्वयं मंत्र एप पर लॉगिन कर अपने केंद्र पर होने वाले सामान्य एवं सिजेरियन प्रसव की सूचना अपलोड कर सकेंगे.
इस संबंध में सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि जिले में 36 निजी स्वास्थ्य इकाईयां हैं, जहां पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध है. इन सभी से मिशन निदेशक के पत्र के अनुसार वांछित सूचनाएं प्राप्त करने के लिए पत्र लिखा गया है. इस पत्र के माध्यम से चिकित्सा इकाई का नाम, चिकित्सा इकाई की एचएमआईएस पोर्टल पर मैपिंग है अथवा नहीं और बीते अप्रैल माह से जुलाई माह तक हुए सामान्य और सिजेरियन प्रसव की संख्या की जानकारी मांगी गई है. सीएमओ ने बताया कि यह यह जानकारी शासन के निर्देश पर इसलिए मांगी जा रही है जिससे कि बीते माह में निजी चिकित्सा इकाईयों पर हुए सभी प्रसव संबंधी सूचनाओं को एचएमआईएस पोर्टल पर दर्ज किया जा सके.
उन्होंने यह भी बताया कि अब निजी स्वास्थ्य इकाईयों का मंत्र एप पर पंजीकरण कर उन्हें मंत्र एप के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड भी उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिससे कि वह समय रहते मंत्र एप अपने यहां हुए प्रसव की जानकारी अपलोड कर सकें. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन रिपोर्ट का नियमित अध्ययन कर मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.