प्रधान संघ सीतापुर ने पेयजल संबंधी समस्याओं का DM व CDO को शौपा ज्ञापन
सीतापुर। प्रधान संघ के सीतापुर जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने प्रधान संघ अध्यक्ष गोंदलामऊ सरिता सिंह पत्नी विवेक सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष सिधौली राघवेंद्र सिंह सहित जनपद के सभी विकास खण्डों के प्रधान संघ अध्यक्ष और प्रधानों के साथ मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर, जिलाधिकारी सीतापुर को ज्ञापन सौंपा.
प्रधान संघ की ओर से दिए गए ज्ञापन में पेयजल संबंधी समस्याओं का उल्लेख किया गया है.
नल मरम्मत और रिबोर को लेकर जारी शासनादेश परेशानी का कारण बना हुआ है शासनादेश में मरम्मत और रिबोर प्रक्रिया को जटिल कर दिया गया है जिससे आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है गांव की जनता ग्राम प्रधान और सचिव से उलझती हुई दिखाई दे रही है.
प्रधान संघ अध्यक्ष गोंदलामऊ ने बताया पेयजल संबंधी समस्या का निदान तुरंत ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाता है जारी शासनादेश में नल मरम्मत और रिबोर की जानकारी पहले अधिकारियों को दी जाए.
वह उनका सर्वे कराएंगे जिसमें काफी समय लगेगा तब तक ग्रामीण कैसे पानी की व्यवस्था करेंगे जनता परेशान हो जाएगी इसका सीधा असर ग्राम प्रधान और सचिव पर पड़ेगा.
जांच के उपरांत मरम्मत या रिबोर की प्रक्रिया होगी इस समस्या में प्रधान और सचिव दोनों लोग अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं पेयजल संबंधी समस्या गंभीर है प्रक्रिया के जटिल होने पर गांव की जनता को तुरंत निदान नहीं मिल पा रहा जिसमें ग्राम प्रधान और सचिव दोनों ही असहाय हैं ज्ञापन के माध्यम से शासनादेश पर पुनर्विचार करने के लिए कहा गया है.