Surya Satta
नई दिल्ली

प्रेरणा सम्मान 2024 विभिन्न क्षेत्रों में दिया गया

 

नई दिल्ली । प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी प्रचार प्रसार के साथ विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरणादायक कार्य कर रहे पत्रकार, शिक्षाविद, कलमकार व समाजसेवियों को निरंतर सम्मानित करने का काम कर रही है जिससे समाज में नव जागृति पैदा हो और इस दिशा में लोगों को काम करने की प्रेरणा मिल सके।

 

डॉ गुंडाल विजय कुमार, प्रदीप मिश्र अजनबी, डॉ हरेंद्र हर्ष, डॉ लाल सिंह किरार के सतत प्रयासों से प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा अपने हिंदी प्रचार का काम कर रही है और इन कार्यों के दौरान समाज के हर वर्ग से संवाद भी बनाए हुए हैं जिससे भविष्य में और बेहतर किया जा सके। दिनांक 10.01.2024 को जारी विज्ञप्ति में कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि इसी तारतम्य में वर्ष 2024 के प्रथम माह में सर्वप्रथम हिंदी सेवी सम्मान 2024 अजय पांडेय पत्रकार प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश। हिंदी प्रेमी सम्मान 2024 राम गोपाल फरक्या मंदसौर व सुरेश विद्यार्थी औरंगाबाद बिहार। हिंदी भक्त सम्मान 2024 बलराम द्विवेदी सुन्दरदादर उमरिया व रामनिवास तिवारी आशुकवि निवाड़ी मध्यप्रदेश। पत्रकारिता सम्मान 2024 संतोष कुमार पांडेय सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश। समाजसेवी सम्मान 2024 रोहित मिश्रा राष्ट्रवादी संपादक रोहित संवाद बाराबंकी उत्तर प्रदेश व डॉ नितिन मनोत अहमदाबाद गुजरात को दिया गया।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रेरणा स्त्रोत डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेयी, डॉ शिवशरण श्रीवास्तव अमल , राजकुमारी रैकवार राज, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page