Surya Satta
उत्तर प्रदेश

प्रेमदीप ने पिता की पुण्यतिथि पर निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया आयोजन

सीतापुर। सदस्य ज़िला पंचायत प्रेमदीप जायसवाल ने अपने पिता राजेन्द्र जायसवाल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन उनकी माता ममता जायसवाल के द्वारा किया गया प्रेमदीप ने शिविर के विषय में यह बताया कि पिता जी का निधन कोरोना काल में हुआ था उस समय स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित होने के कारण उनको उचित उपचार नहीं मिल पाया था, इस मैं चाहता हूँ सभी लोग स्वस्थ्य रहे उपचार के आभार में कोई व्यक्ति पीड़ित ना हो और ज़रूरतमंद लोगों की मदद होती रहे।

 


स्वास्थ्य शिविर में क़रीब दो सौ पचास से अधिक ज़रूरतमन्द लोग शिविर में शामिल हुए उन्हें बीपी, शुगर , सीबीसी, केएफ़टी, एलएफ़टी, थायरॉयड, आदि की जाँचे व रोगों से सम्बंधित दवाओं का निःशुल्क वितरण किया स्वास्थ्य शिविर में मरीज़ों को मुख्य रूप से डा.एके गौतम , डा. पीयूष जायसवाल , डा.तारिक, डा.ख़ालिद का परामर्श प्राप्त हुआ,
एवं कार्यक्रम में रंजीत यादव, रविराम यादव राम मोहन जायसवाल, प्रशांतदीप जायसवाल, गोपी चन्द्र जायसवाल, संदीप कश्यप ,छंगा रावत, आदि लोगों उपस्थित रहे ,

Leave a Reply

You cannot copy content of this page