Surya Satta
सीतापुर

विशाल शोभायात्रा के साथ हुई प्राण प्रतिष्ठा, भंडारे का आयोजन 

सीतापुर। जिले के विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के बरताल गांव में लोक कल्याण की भावना को लेकर नवनिर्मित मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत बुधवार को श्री बालाजी की मूर्ति स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बरताल गांव से डगरहा धाम आश्रम तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
इसके उपरांत डगरहा धाम के महंत मोहनदास त्यागी के सान्निध्य में बरताल गांव में बालाजी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी हर्षोल्लास का भाव रहा। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक एवं स्थान के पुजारी रविन्द्र कुमार बाजपेई के द्वारा विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय एवं दूरदराज़ के गांवों से आए लोगों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page