Surya Satta
उत्तर प्रदेश

प्रधान ने बेटे-दामाद के खातों में भेजे लाखों, हाईकोर्ट के आदेश पर जांच में हुआ खुलासा

सीतापुर। विकास खंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत हिण्डौरा में विकास कार्यों के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर कृष्ण कुमार ने 13 दिसंबर 2024 को लखनऊ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

हाईकोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी की निगरानी में गठित जांच टीम ने मंगलवार को अभिलेखों और स्थलीय निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि प्राथमिक विद्यालय की वॉल पेंटिंग के लिए मां चंद्रिका देवी ट्रेडर्स को 80,235 रुपये का भुगतान किया गया। इसी फर्म को पुलिया और नाली निर्माण के लिए 2.63 लाख रुपये दिए गए।

जांच में यह भी सामने आया कि प्रधान श्यामा देवी ने अपने पुत्र उमेश कुमार को 5.46 लाख रुपये और दामाद श्रीकृष्ण को 1.83 लाख रुपये का भुगतान किया। पंचायत सचिव लक्ष्मी यादव और हरदासी राना ने मुन्नी जावेद अली के नाम पर 64,872 रुपये का लेबर भुगतान दर्शाया।

पिछले चार वर्षों में सोलर लाइट और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के नाम पर 6.50 लाख रुपये निकाले गए। ह्यूम पाइप खरीद में 4.90 लाख और मरम्मत में चार लाख रुपये खर्च दिखाए गए। हैंड पंप मरम्मत और रिबोर के नाम पर 30.59 लाख रुपये का फर्जी भुगतान किया गया।

राम स्वरूप के घर से पप्पू के मकान तक आरसीसी निर्माण का भुगतान किया गया। मौके पर जांच में 15 साल पुराना खड़ंजा मिला। लघु सिंचाई सहायक अभियंता संदीप कुमार मौर्य ने गौशाला, हूम्पाइप क्रय और हैण्ड पम्प मरम्मत कार्यों का निरीक्षण नहीं किया। उन्होंने इसे आडिट का मामला बताया, जबकि कागजों में सभी साक्ष्य मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page