मतदान कर्मियों को लगेगी प्रीकॉशन डोज, मिशन निदेशक ने डीएम व सीएमओ को लिखा पत्र
सीतापुर। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों(Officers and employees performing duty in assembly elections) को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए कोविड वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मधु गैरोला(Chief Medical Officer Dr. Madhu Garola) ने दी है. सीएमओ ने शासन ने निर्देश पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मधु गैरोला ने बताया कि जिले की सभी नौ विधान सभा सीटों पर आगामी 23 फरवरी को होने वाले मतदान में ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य हैं. इसके लिए शासन ने सभी को प्रीकॉशन डोज दिये जाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रीकॉशन डोज लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने मतदान में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील भी की है कि यदि उन्होंने अभी प्रीकॉशन डोज नहीं लगवाई है, तो इसे लगवा लें.
एसीएमओ और कोविड टीकाकरण के नोडल अफसर डॉ. पीके सिंह ने बताया कोविड टीकाकरण की द्वितीय डोज से आच्छादित 39 सप्ताह अथवा नौ माह की अवधि पूरी करने वाले हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिकों कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रीकॉशन डोज दी जा रही है.
लेकिन चुनाव ड्यूटी में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रीकॉशन डोज देने के मामले में छूट दी गयी है. चुनाव ड्यूटी में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी नौ माह के बजाए दूसरी डोज लगने के तीन माह बाद ही प्रीकॉशन डोज लगवा सकते हैं. इसके लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा सकता है. उन्होंने बताया चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर को प्रीकॉशन डोज देने हेतु चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल पर सत्यापन के लिए अपलोड किया जाना अति आवश्यक है.