धर्म के नाम पर नफरत व हिंसा की राजनीति मंजूर नहीं: एस.आर. हिरेमठ
लखनऊ। सिटिजेंस फाॅर डेमोके्रसी के अध्यक्ष एस.आर. हिरेमठ की अध्यक्षता में शनिवार शाम को शहीद स्मारक लखनऊ पर धर्म के नाम पर नफरत व हिंसा की राजनीति के विरोध में धर्म के खिलाफ मोमबत्ती प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान डेमोके्रसी के अध्यक्ष एस.आर. हिरेमठ ने कहा कि
पिछले दिनों देश के कई राज्यों में धार्मिक अवसरों पर जो हिंसा हुई व उसके बाद जिस तरह से बुलडोजर चले यह इस देश के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. लोगों को रोजगार चाहिए ताकि वे शांति से अपना जीवन जी सकें. लेकिन जिस तरह से हिंदुत्ववादी संगठनों अभियान चला कर देश का साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने का प्रयत्न कर रहे हैं उससे हमारा देश मजबूत के बजाए और कमजोर होगा.
चूंकि मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है उनके अंदर एक असुरक्षा की भावना घर कर रही है. जो नफरत और हिंसा को बढ़ाने का काम कर रहे हैं उनका तो राजनीतिक हित सध जाएगा लेकिन देश व समाज का क्या होगा इसकी चिंता उन्हें नहीं. यह तो और भी बुरी बात है कि पहले जिन्हें धार्मिक जुलूसों में निशाना बनाया जा रहा है उन्हें ही प्रशासन बुलडोजरों से भी रौंद रहा है. सिर्फ राजनीतिक द्वेष की भावना से या धु्रवीकरण करने लिए कुछ लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, वह भी गरीब तबके से, और प्रभावशाली लोगों या सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों के कब्जे नजरअंदाज किए जा रहे हैं.
हम इस नफरत और हिंसा की राजनीति का विरोध करते हैं और यह कहना चाहेंगे कि यह देश की संस्कृति नहीं है. देश के लोगों से अपील है कि सदफभावना और अमन की संस्कृति को बनाए रखें.