चेकिंग के दौरान डीसीएम से बरामद हुए एक लाख 54 हजार की नगदी पुलिस ने की जप्त
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक डीसीएम से लाख 54 हजार की नगदी जप्त की है. पुलिस ने बरामद नगदी को टेजरी कार्यालय में जमा करा दिया है.
सीतापुर जनपद के अटरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत मनवां-अतरौली मार्ग पर अम्बरपुर चौकी के सीमीप सोमवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने डीसीएम से एक लाख 54 हजार रुपए की नगदी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि बरामद नगदी की जानकारी न देने पर नगदी जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है.

विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार रात सीओ यादुवेन्द्र यादव के नेतृत्व में चल रहे सघन चेकिंग अभियान में एक संदिग्ध डीसीएम अम्बरपुर पुलिस चौकी पर रोक कर चेकिंग की गई. डीसीएम चालक के पास से चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक लाख 54 हजार रुपए की नगदी बरामद की. पुलिस का कहना है कि बरामद नगदी को टेजरी कार्यालय में जमा करा दिया गया है.
मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वही अटरिया थाना के भगौतीपुर चौराहे पर एसआई अजय कुमार पाण्डेय, सिपाही आस मोहम्मद, रंजीत सिंह, कमलेश शर्मा सहित अन्य पुलिस बल ने वाहनों की जांच पड़ताल की.