बच्चा चोर समझकर विक्षिप्त महिला की पिटाई करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र के नहोईया गांव के समीप एक विक्षिप्त महिला को शनिवार को बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों द्वारा पिटाई किए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.
रविवार को थाना संदना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 463/22 धारा 323/504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मारपीट की घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों जसवन्त पुत्र बैजनाथ, बसन्ती पत्नी बैजनाथ, छेदाना पत्नी छोटकन्न, सुखदेई पत्नी जगदेव निवासीगण ग्राम नहोइया थाना संदना जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय में किया गया है. जनपद में अफवाह फैलाने अथवा बिना पुलिस को सूचना दिये अनावश्यक मारपीट करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही इसी प्रकार सुनिश्चित की जायेगी.
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम
वरिष्ठ उपनिरीक्षक विशम्भर दयाल, हेडकांस्टेबल बृजलाल, कास्टेबल दीपक कुमार, धर्मेन्द्र सिंह महिला कास्टेबल रचना शर्मा, म0पीआरडी0 सरला देवी, सीतावती.