लाखों रुपए गबन करने वाले जेई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीतापुर। विकास खण्ड परसेंडी में रहकर अवर अभियंता पुष्पेंद्र वर्मा ने जमकर घोटाले किये, लाखों रुपए गबन करने के बाद वर्ष 2021 में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे, वर्तमान में गोंडा विकास भवन में तैनात जेई को तालगांव कोतवाली पुलिस ने जेल भेजने की कार्यवाही की है. वर्तमान में गोंडा में तैनात अवर अभियंता पुष्पेंद्र वर्मा ने पूर्व में विकास खंड परसेंडी में 3 साल रहकर जमकर लाखों रुपए के घोटाले का गबन किया गया.
मई, 2020 में खण्ड विकास अधिकारी परसेण्डी एवं अवर अभियंता पुष्पेन्द्र वर्मा के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों की जाँच की गयी. प्राविधिक परीक्षक अयोध्या मण्डल के अवकाश पर रहने के कारण तकनीकी जाँच प्राविधिक परीक्षक लखनऊ मण्डल, लखनऊ से करायी गयी थी.
इस तरह जी पुष्पेंद्र वर्मा द्वारा परसेंडी में सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया वर्ष 2021 में तालगांव कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ.
तालगांव प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार ने उप निरीक्षक महेश प्रताप गंगवार व आरक्षी रोहित कुमार अरुण प्रताप सिंह टीम गठित कर मु0अ0सं0 259 / 2021 धारा 409 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पुष्पेन्द्र वर्मा पुत्र पारसनाथ अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय विकास खण्ड परसेण्डी सीतापुर, निवासी लोधपुरवा कटका थाना रामनगर जिला बाराबंकी वर्तमान पता अधिशासी अभियन्ता कार्यालय ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग विकास भवन गोण्डा को आज बुधवार को हुसेनवापुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.