Surya Satta
सीतापुर

अध्यापिका के घर हुई लूटपाट में दर्ज चोरी के मुकदमे से संबंधित 4 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतापुर। सीतापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली(Sitapur police got a big success) है, बीते 30 नवंबर को जिले के बिसवां कस्बा के मोहल्ला महाराजगंज में अध्यापिका के घर हुई लूटपाट में दर्ज चोरी के मुकदमे से संबंधित 4 शातिर अभियुक्तों को स्थानीय पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया (4 vicious accused have been arrested by the local police in the encounter) है.

 

 

प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह(In-charge Inspector Rajiv Kumar Singh) ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि मुकदमा अपराध संख्या 567/21 धारा 380/457/411 आईपीसी के संदिग्ध व्यक्ति ग्राम चंदनपुर की तरफ से मजार होते हुए कस्बे में आकर कोई वारदात करने की फिराक में है सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मजार के पास छिपकर आने वाले व्यक्तियों का इंतजार करने लगी. तभी कुछ लोगों के आने की आहट मालूम पड़ी जब पुलिस ने आने वाले व्यक्तियों को रोका तो संदिग्ध व्यक्तियो पुलिस बल को निशाना बनाते हुए फायर भी कर दी. लेकिन पुलिस वालों ने हौसला दिखाते हुए अपना बचाव किया और घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

अभियुक्तों का है लंबा आपराधिक इतिहास

पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम योगेंदर लोनिया पुत्र पिंकू निवासी ग्राम नरेंद्रपुर थाना सदरपुर, धर्मेसुर पुत्र चेतराम निवासी ग्राम नरेंद्रपुर थाना सदरपुर, रंजीत पासी पुत्र योगीनाथ निवासी ग्राम बगहाढाक दक्षिण पुरवा थाना बिसवां, गया प्रसाद वर्मा उर्फ टिल्लू वर्मा पुत्र भारत प्रसाद निवासी ग्राम बगहाढाक दक्षिण पुरवा थाना बिसवां बताया. अभियुक्तों के कब्जे से देसी तमंचे, कारतूस आदि समेत चोरी गए जेवर व 10 हजार की नकदी भी बरामद हुई अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है.
 गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शशांक पांडेय,हेड कांस्टेबल विजय यादव, सुधर सिंह, कांस्टेबल अभिषेक सिंह चंदेल, कांस्टेबल रत्नेश वर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page