Surya Satta
लखनऊ

कवि ललित पाल सिंह अर्कवंशी को मिला “साहित्य अनुरागी सम्मान

  लखनऊ। हरदोई जनपद के युवा कवि ललित पाल सिंह अर्कवंशी को मधुशाला प्रकाशन भरतपुर राजस्थान द्वारा “साहित्य अनुरागी सम्मान “से सम्मानित किया गया यह सम्मान इनको साझा काव्य संग्रह “तिनको का सफर” में उत्कृष्ट रचना सृजन हेतु दिया गया है.
  कवि ललित पाल सिंह अर्कवंशी ग्राम अगौलपुर गोपामऊ, हरदोई के रहने वाले हैं इनको इससे पहले कई उत्कृष्ट सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है. इसी प्रकाशन द्वारा “उत्कृष्ट रचनाकार सम्मान” व”प्रतिमान साहित्य सम्मान” मिल चुका है इसके अलावा इंकलाब प्रकाशन महाराष्ट्र मुंबई द्वारा ‘सरस रचनाकार सम्मान” मिल चुका है। कोरोना योद्धा सम्मान व राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच द्वारा कई उत्कृष्ट सम्मान मिल चुके हैं.
 अर्कवंशी जी पेशे से शिक्षक हैं इनकी रचनाएं काव्य संग्रह के अलावा समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में समय-समय पर प्रकाशित होती रहती हैं लेखन के साथ-साथ मंचों पर भी अर्कवंशी जी की रचनाएं वाहवाही लूट रही हैं. अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ट्रस्ट भारत के प्रदेश अध्यक्ष के पद का भी निर्वहन कर रहे हैं अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए लगातार जन जागरण करते रहते हैं.
इस सम्मान के मिलने पर अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ट्रस्ट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी सिंह अर्कवंशी व सत्यपाल सिंह अर्कवंशी, शिव भगवान अर्कवंशी, रामपाल अर्कवंशी संगठन के सभी पदाधिकारियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी मिश्रा अभिलाष,आरिफ खान,मनोज, के पी ,नाजमी,अम्भुज के साथ सभी स्टाफ के अध्यापकों ने बधाई दी क्षेत्र के वरिष्ठ कवियों उमाशंकर शुक्ल,सतीस मिश्र,फ़ारूक़ महवर, राजेश बाबू ने इससे इस सम्मान के मिलने पर बधाई दी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page