भारत के गुलदस्ता को अंग्रेजों से छुड़ाने के लिए तमाम जाति धर्म के लोगों ने दी कुर्बानी: एचडी सिंह अर्कवंशी
हरदोई। सोमवार ग्राम पेंग पोस्ट गोपामऊ जिला हरदोई में आजादी महोत्सव रैलियों में सम्मिलित होकर एचडी सिंह अर्कवंशी ने बताया
इस भारत के गुलदस्ता को अंग्रेजों से छुड़ाने के लिए तमाम जाति धर्म के साथ-साथ अर्कवंशी समाज के लोगों ने भी अपनी जान की कुर्बानी देकर आजाद कराया था और देश की आजादी की हिस्सेदारी ली थी.
आज भी अर्कवंशी समाज देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है पुरुष वर्ग के साथ-साथ नारी शक्ति भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को तैयार है.
इस दौरान ग्राम के बच्चे नवयुवक बुजुर्ग उपस्थित रहे और कदम से कदम मिलाकर प्रभात रैली निकाली जिसमें प्रमुख रूप से राम खिलावन वर्मा, दिनेश शर्मा ,दिनेश पाल, योगेश अर्कवंशी ,आमिर हसन, अर्कवंशी रिशु अर्कवंशी , दिनेश अर्कवंशी उर्फ पप्पू भैया, संदीप अर्कवंशी, मिथिलेश अर्कवंशी, राजेश अर्कवंशी ,अवधेश अर्कवंशी इत्यादि सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे.