निर्जला ऐकादसी पर लोगों ने गायो को खिलाया भण्डारा
सीतापुर। शुक्रवार को भीमसेनी ऐकादसी जिसे लोग निर्जला ऐकादसी भी कहेते है यह ब्रत चौबीस घन्टे का होता है. इस ब्रत मे बिना कुुछ खाऐ बिना जल पिये चौबीस घंटे तक ब्रत रखकर पूजा आर्चना की जाती है.


और अपने व अपने परिवार की सुख सम्ब्रधि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जाती है इसी ब्रत के महत्व को देखते हुए ब्लाक कसमण्डा की ग्रामपंचायत महोली के प्रधान धर्मेंद्र सिंह ने अस्थाई गोआश्रय स्थल नन्दिनी मे गायो को स्नान कराकर सभी गायो को खीरा ,ककणी, तोराई ,कद्दू, लौकी का भण्डारा खिलाकर पूर्णि के भागी बने इस मौके पर रोजगार सेवक पति अरून मिश्रा, पूणेन्द्र सिह चौहान, टिल्लू मिश्रा , मुकेश सोनी, पूूर्व प्रधान सरवरपुर केसरिया बिनोद शुक्ला आदि लोगो ने गायो को भण्डारा खिलाया.