Surya Satta
सीतापुर

यशराज फिल्म्स कंपनी व फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के विरुद्ध पंकज सिंह चौहान ने न्यायालय में दायर की रिट

लखनऊ। यशराज फिल्म्स कंपनी व फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा पर क्षत्रिय शक्ति पीठ विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी सदस्य व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के यू.पी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह चौहान ने मैनपुरी न्यायालय प्रथम में रिट दायर की है.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह चौहान ने मैनपुरी न्यायालय प्रथम में दायर की गई रिट में कहा गया कि यशराज फिल्म्स कंपनी द्वारा सम्राट प्रथ्वीराज फिल्म बनाई गई. इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों का सही अनुसंधान किए बगौर काल्पनिक तथ्यों पर बनाई गई है. फिल्म में सत्य तथ्यों को तोड मरोड़ कर दिखाया गया है.
इस फिल्म में ऐतिहासिक पुरुषा/ चरिता राजा प्रथ्वीराज चौहान तृतीय उर्फ राय पिथौरा, जयचन्द्र गहडवाल (गहरवार), मोहम्मद गौरी(शहाबुद्दीन गौरी उर्फ मोहम्मद आफ गौर) व काल्पनिक चरित्र संयोगिता इर्धगिर्ध घूमती है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page